Security forces have got IEDs in North Kashmir. It is believed that the terrorists used IED explosives to carry out a major incident. But the security forces have found him. This time it is found in IED Baramulla. Officials said that due to the promptness of the security forces, another terrorist incident has been stopped in Jammu and Kashmir.
उत्तर कश्मीर में सुरक्षाबलों को आईईडी मिला है. माना जा रहा है कि आतंकियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आईईडी विस्फोटक लगाया था. लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे ढूंढ़ लिया है. इस बार ये आईईडी बारामूला में मिला है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों की मुस्तैदी की वजह से जम्मू-कश्मीर में एक अन्य आतंकवादी घटना को रोक लिया गया है.
#JammuAndKashmir #IED #Baramulla